The weekend curfew, which started on Friday night in Delhi to curb the growing infection of Corona, will continue till Monday morning, Delhi Police says that the people of the capital should follow this curfew and the government's guideline applicable for prevention of Corona, Otherwise, the police will take strict action, Delhi Police Commissioner SN Srivastava will arrest those who break the rules and legal action will also be taken on them.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली में शुक्रवार की रात से शुरू हुआ वीकेंड कर्फ्यू सोमवार सुबह तक जारी रहेगा,दिल्ली पुलिस का कहना है कि राजधानी के लोग कोरोना की रोकथाम के लिए लागू इस कर्फ्यू और सरकार की गाइडलाइन का पालन करें, नहीं तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव नियम तोड़ने वालों को पुलिस गिरफ्तार करेगी और उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
#Coronavirus #DelhiWeekendLockdown